महाराष्ट्र की पुणे में नेशनल डिफेंस एकेडमी की पासिंग आउट परेड चल रही है। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी शिरकत हुए। उन्होंने मंगलवार को एनडीए के 144 में कोर्स की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करते हुए महिलाओं की तारीफ की। जनरल चौहान ने कहा कि हम आज सेना में एक नई क्रांति देख रहे हैं, जो ज्यादातर टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित है। वहीं उन्होंने भारत की सशस्त्र सेनाओं के बारे में भी बात की। जनरल अनिल चौहान ने इस मौके पर देश के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी बात की उन्होंने कहा कि यूरोप में युद्ध हमारी उत्तरी सीमाओं पर पीएलए की निरंतर तैनाती और हमारे निकट पड़ोस में राजनीतिक एवं आर्थिक उथल-पुथल, यह सभी भारतीय सेना के लिए एक अलग तरह की चुनौती सामने खड़ी कर रहे हैं। मौके पर जनरल चौहान ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं आपको बधाई देता हूं ।साथ ही उन्होंने महिला कैडेटों को भी बधाई दी ।उन्होंने कहा कि आज देश की महिलाएं राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए आगे आ रही है। सीडीएस ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि महिलाओं ने अपने पुरुष भाइयों के समान जिम्मेदारियों को उठाने का संकल्प लिया है।
Posted inMadhya Pradesh