जन संजोग यात्रा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पर हुए हामला के विरोध में आज जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के आखलपुर से तृणमूल कांग्रेस के तरफ से एक धिक्कार रैली का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के नेता व कार्यकर्त्ता और समर्थक उपस्थित रहे। यह धिक्कार रैली आखलपुर से शुरू हुई जो जामुड़िया के विभिन्न मार्गो करते हुए जामुड़िया थाना मोड़ में जाकर समाप्त हुई। जिसके बाद एक पथ सभा का आयोजन किया गया। धिक्कार रैली के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक एक अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी ने बताया कि यह रैली मुख्यता सीपीएम एवं भाजपा के प्रतिवाद में निकाला गया। उन्होंने कहा कि पिछले महीने के 25 अप्रैल से जन संजोग यात्रा के माध्यम से अभिषेक बनर्जी के द्वारा पश्चिम बंगाल के कई जिलों में लोगों से जनसंपर्क अभियान के तहत कई तरह के कार्यक्रम किए गए। जन संजोग यात्रा के तहत पश्चिम मेदिनीपुर के सालबोनी क्षेत्र में अभिषेक बनर्जी एवं राज्य के एक मंत्री के उपर हमला कर सीपीएम एवं भाजपा के द्वारा इस जन संजोग यात्रा को नष्ट करने का षड्यंत्र किया गया था। इसी हमले के विरोध में आज यह रैली निकाली गई। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में गए नेता अलोंक दास रैली के अंत में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के झंडे के साथ खड़े थे इन तस्वीरों से यह सवाल स्वाभाविक था कि क्या आलोक दास एक बार फिर से अपनी पुरानी पार्टी यानी तृणमूल कांग्रेस में जाने वाले हैं हालांकि इस बारे में जब ब्लॉक अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी सभी की है इसमें कोई भी आ सकता है कौन पार्टी में आएगा यह पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा हालांकि इस बारे में आलोक दास ने बताया कि भीड़ देखकर वह रुक गए थे बाद में क्या होगा किसी को नहीं पता लेकिन अगर पार्टि उन्हें बुलाती है तो वह जरूर जाएंगे इस मौके पर पश्चिम बर्दवान ज़िला सभाधिपति सुभद्रा बावरी, पूर्व सभापति विश्वनाथ बावरी, अनिमेष बैनर्जी प्रदीप मुखर्जी शेख शानदार पार्षद मृदुल चक्रवर्ती, महिला ब्लॉक अध्यक्ष राखी कर्मकार के अलावा बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के नेता और समर्थक उपस्थित रहे।
Posted inWEST BENGAL