निरसा
विक्की सलूजा की रिपोर्ट
धूमधाम से मनाई गई माँ रक्षा काली की पूजा
सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार की रात्रि कुमारधुबी ओपी अंतर्गत बगानधौड़ा में मां रक्षा काली की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। इस वर्ष पूजा का छिआसी वाँ वर्ष था। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना की। वही आयोजकों का कहना है कि श्रद्धालु पूरे वर्ष मां की पूजा के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं और सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर मां की पूजा करने आते हैं। साथ ही पूजा की खास बात यह है कि सूर्य अस्त के बाद मां काली की प्रतिमा बनाई जाती है और रात्रि में धूमधाम से पूजा की जाती है और सूर्योदय से पहले ही मूर्ति का विसर्जन कर दिया जाता है। इस अवसर पर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी रक्षा काली मन्दिर पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया। बता दे की विधायक अरूप चटर्जी ने माँ से क्षेत्र में अमन शांति और क्षेत्र के लोगों के लिए सुख समृद्धि की कमाना की। वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अमरेश चक्रवर्ती ने जानकारी देते हुए बाताया कि वर्षो पहले कोरला नामक बीमारी थी। जिससे कुमारधुबी बगान धौड़ा पूरे क्षेत्र में तबाही मच गई थी। जिसके बाद मां काली ने लोगों का रक्षा किया और बीमारी का नाश किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि मां काली सब की मनोकामना पूरी करती है..