आज औरंगाबाद एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के केरका मोड़ के पास सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन गौरतलब है कि आज एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के केरका मोड़ के समीप सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों के द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्सन किया गया धरना का अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि जगदीश कुमार चौधरी के द्वारा किया गया है एनटीपीसी खैरा थाना मोड़ से खदहा मोड़ होते हुये एगहारा गांव तक लगभग 15 गावों का आने जाने का रास्ता है ग्रामीणों को आने जाने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके पूर्व मे भी 22 जून 2022 को एवं 26 मई 2022 को बी आर बी सी एल नवीनगर एव्म जिला पदाधिकारी औरंगाबाद , अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद, थानाध्यक्ष एनटीपीसी खैरा को आवेदन दे कर इस कार्य के प्रति ध्यान आकृस्ट कराया गया था लेकिन अभी तक धरातल पर कोई भी कार्य देखने को नहीं मिल पाया है आज बिवस होकर मुखिया प्रतिनिधि के अध्यक्षता मे ग्रामीणों के सहयोग से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इस मौके पर रामप्रवेश यादव, मुनचुन सिंह, सरोज मेहता,सुरेंद्र पाल, अमरेंद्र मेहता,राजनाथ राम, कृष्णा मेहता,देवमुनी चौहान,गुड्डू चौहान,रंजन कुमार चौधरी के साथ अन्य ग्रामीण जनता सैकड़ो के संख्या में मौजूद है ग्रामीणों का कहना था कि जब तक सड़क निर्माण कार्य पर कोई ठोस निर्णय नही होगा तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
Posted inBihar