छिंदवाड़ा-परिवहनअधिकारी मनोज कुमार तेंहनगुरिया द्वारा सभी बस संचालको को अपने अपने वाहनों मे तत्काल सुधार कार्य करने और दिए गए सभी निर्देशों के पालन उपरांत ही बस संचालन करेंगे अन्यथा उन्हें परिवहन विभाग की कठोर कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है अन्य कार्यवाही मे ऑटो रिक्शा की भी जाँच की गईं जिन वाहन संचालक द्वारा मध्यप्रदेश मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन पाया गया उन वाहनों पर तत्काल चलानी करते हुए लगभग 06 वाहनों से 23500 /-₹ जुर्माना लिया गया और 1ऑटो रिक्शा एवं 1प्राइवेट तूफान गाडी बिना पूर्ण दस्तावेज सवारी ले जाते पाय जाने पर दोनों वाहनों को जब्त कर उमरेठ पुलिस थाने की अभिरक्षा मे खड़ा करवाया गया !साथ ही ट्रेक्टर ट्रालीयों मे रिफ़लेक्टर रेडियम लगाया गया जिस दौरान 3 ट्रेक्टर ट्राली के दस्तावेज पूर्ण नहीं पाय जाने पर तीनो ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर परिवहन कार्यालय मे सुरक्षार्त खड़ा करवाया गया और अन्य बस संचालक को समझाइस दी गईं की अगर जिस बस संचालक की भविष्य मे इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो परिवहन अधिकारी द्वारा उन बसों का परमिट निरस्त करते हुए उन बसों पर जब्ती की कार्यवाही भी की जावेगी परिवहन अधिकारी ने क्या कहा देखें आप पूरी खबर
Posted inMadhya Pradesh