जामुड़िया – सामाजिक संस्था ‘दा लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड के तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन…

आसनसोल ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से दिया रक्तदान सभी राजनीतिक दल एवं सभी समुदाय के लोगों ने लिया हिस्सा दिया भाई चारा और एकता का परिचय सोमवार के दिन जामुड़िया के अपायन मैरिज हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें है जामुड़िया के सभी राजनीतिक दल एवं अन्य सभी धर्मो से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने एक मंच में आकर रक्त देकर एक मिसाल पैदा की, ‘दा लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड’ सामाजिक संस्था जामुड़िया की और से यह महान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था रक्तदान के बारे में संस्था के अध्यक्ष सेख सदरुद्दीन ने कहा आसनसोल जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है जिसके कारण हमारे संस्था की तरफ से यह प्रयास किया जा रहा है,आज हम लोगों ने जिला अस्पताल ब्लड बैंक की रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया है,हम लोगों की संस्था द लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड हर समय जमुरिया एवं इलाके की जनता के लिए कार्य करात आया है, कभी छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिए किताब पेन कॉपी की जरूरत पूरी की जाती है कभी वस्त्र वितरण इलाके में गरीब लोगों को यह जाते हैं इसके साथ साथ आने वाले दिनों में जो लोग शादी विवाह करने का खर्च नहीं उठा पाते हैं हम लोग सामूहिक विवाह का भी आयोजन बहुत जल्द करने वाले हैं अपनी संस्था की तरफ से हर समय इलाके की उन्नति एवं लोगों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते रहते हैं। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सह जामुड़िया तृणमूल एक ब्लॉक के अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम के विषय में मेयर परिषद सुब्रतो अधिकारी ने कहा कि लगातार जामुड़िया इलाके में जामुड़िया दा लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड संस्था की तरफ से सामाजिक मूलक कार्य करती आई है ,जिस तरह से रक्त की कमी को दूर करने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है काफी सराहनीय है इससे हमारे शिल्पांचल वासियों को काफी लाभ होगा और आसनसोल जिला अस्पताल में अन्य जिले एवं अन्य राज्यों से आने वाले रोगियों को भी लाभ होगा। इस कार्यक्रम में जामुड़िया क्षेत्र के पार्षद शराबोनी मंडल,प्रदीप मुख़र्जी,शिस्मिता बावरी,मृदुल चक्रवर्ती,जामुड़िया ब्लॉक एक की महिला अध्यक्ष राखी कर्मकार, सीपीआईएम नेता तापस कवि विशेष रूप से उपस्थित थे।एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था की तरफ से बबलू पोद्दार,सलाउद्दीन खान,एस के नसीबुल,एस के राजू,सपन रूईदास, सत्यनारायण रावनी,कृपामोई दास एवं अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *