बीएसएफ ने अमृतसर सीमा के पास नशीले पदार्थों की खेप ले जा रहे एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को बॉर्डर के नजदीक स्थित धनोईखुर्द गांव में ड्रोन की आवाज सुनाई दी. ड्रिल कर रहे जवान तुरंत हरकत में आए और पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर तुरंत मार गिराया. ड्रोन में थी ड्रग्स इसके बाद बीएसएफ ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और खेतों से एक काले रंग का ड्रोन बरामद किया गया. इस ड्रोन में संदिग्ध नारकोटिक्स का 01 बैग था, जो तार से बंधा हुआ था और ड्रग्स की खेप ड्रोन के अंदर रखी गई थी.अमृतसर के जिस धनोई खुर्द गांव से यह बरामद किया वह सीमा से सटा हुआ है. संदिग्ध नशीले पदार्थों की जो खेप बरामद हुई है उसका वजन लगभग – 2.700 किलोग्राम है. इस तरह नशीले पदार्थों को भेजने की पाकिस्तान की एक और कोशिश को बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया.
Posted inMadhya Pradesh