उधम सिंह नगर जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलभट्टा पुलिस ने 25 हजार के इनामी कुख्यात स्मैक तस्कर को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया स्मैक तस्कर आनंद कश्यप उर्फ ननुआ क्षेत्र में स्मैक तस्करी सिंडिकेट चलाता था और परिवार के अन्य लोग भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं। विगत दिनों आरोपी ननुआ की पत्नी, भाभी और भाई को पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया था। थाना पुलिस के अनुसार आरोपी तस्कर आनंद कश्यप उर्फ ननुआ के एनडीपीएस के 3 मामलों में फरार चल रहा था। पुलभट्टा पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी आनंद कश्यप को 315 बोर का एक अवैध तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के बाद नशा तस्करी के माध्यम से जुटाई गई संपत्ति की जांच कर अवैध संपत्ति को कब्जे में लिया जाएगा।
Posted inMadhya Pradesh