पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी एनजीओ द्वारा मिट्टी में पानी की कमी दूर करने की जानकारी दी
शहर रामनगर
रिपोर्टर मौहम्मद कैफ खान
एंकर पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी एनजीओ द्वारा कल्टीवेट विथ केयर अभियान, काशीपुर और बाजपुर में प्रारंभ किया जा रहा है जिसका मकसद किसानों को इससे रूबरू कराते हुये किसानों के साथ इससे जुड़ी जानकारियों को साझा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों ने बताया कि आज भारत के कई हिस्सों में पानी की काफी कमी है जिस कारण किसानों की खेती को नुकसान होता है उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बताई गई तकनीक से जहां एक ओर खेती में पानी की कमी को दूर किया जा सकता है तो वही किसान अपनी फसल को भी बेहतर तरीके से पैदा कर अच्छी आमदनी अर्जित कर सकता है।
वाइट नंबर एक कार्तिक राव विशेषज्ञ
वाइट नंबर दो गौरव कौशिक विशेषज्ञ I
Posted inOther States