चितरपुर किसान मुहल्ला में होने वाले श्री1008 हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर विशाल कलश यात्रा निकाला गया।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं,पुरुष भैरवी नदी के तट से विधिवत मंत्रोचार के बीच जल उठाते हुए यात्रा आरंभ किया।इस दौरान श्रद्धालु राम,सीता,हनुमान, लक्ष्मण की झांकी के साथ पूरे रास्ते जयकारों व उदघोष के बीच झूमते नाचते अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे थे।इधर आचार्य रामशरण गिरी बाबा नें बताया की यज्ञ हवन से वातावरण पवित्र होने के साथ ही क्षेत्र में सुख समृद्धि का विस्तार होता है इसलिए ऐसे पुनीत कार्य में हरेक सनातनी को अपनी भागीदारी निभाना चाहिए।वहीं यज्ञ समिति के डॉ शिव कुमार दांगी नें बताया की तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में नित भंडारे,प्रवचन और आरती किया जाएगा
Posted inJharkhand