सालीचौका – अस्पताल मे गंदगी के कारण मरीजों का हाल बेहाल ।

उपस्वास्थ्य केंद्र सालीचौका किसान सभा के सदस्य देवेंद्र वर्मा ने एवं उनकी टीम के द्वारा अस्पताल की शिकायत प्राप्त होने के बाद जाकर अस्पताल का हाल-चाल देखा जिससे उन्हें जो देखने को मिला है उससे आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि साली चौका क्षेत्र में लगभग 30से 40गांव जुड़े हुए हैं। क्या कारण है कि इस अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं है, एक्सरा मशीन डॉक्टर की कमी से कबाड़ बनी हुई है, शासन द्वारा स्वास्थ्य और स्वच्छता के बड़े बड़े वादे किए जा रहे हैं लेकिन खुद स्वच्छता के मंदिर में गंदगी पसरी हुई है, एक नर्स के सहारे जच्चा और बच्चा की जिंदगी की परवाह हमारे जिम्मेवारो को नहीं है। और तो और ऐसी भीषण गर्मी में जहां जच्चा और बच्चा भर्ती है उस वार्ड में बगैर चलते पंखे लटकते हुए शोभायमान हो रहे हैं जबकि कूलर की चौबीस घंटे व्यव्स्था होना चाहिए। मध्य प्रदेश किसान सभा के तहसील उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने सालीचौका अस्पताल का दौरा किया तब देखा जच्चा बच्चा बार्ड में 6 पंखे लटके हुए हैं उनमें भी शिकायत करने के बाद केवल एक पंखा ही चालू किया गया बाकी खराब बताए गए। पेयजल की जहां व्यवस्था है उसको देखा ऐसा लगता है महीनो से उसके चेंबर को साफ ही नहीं किया है गंदगी का कलर खिल रहा है। अस्पताल में कोई जिम्मेवार अधिकरी मोजूद नहीं मिले, देवेंद्र वर्मा ने भर्ती मरीजों का हाल जाना जो मजबूरी में गर्मी एवं गंदगी के बीच समय काट रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालीचौका व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करे अन्यथा किसान सभा अस्पताल गेट के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए जनहित में आवाज बुलंद करेगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *