बक्सर जिला भाजपा का अंदरूनी विवाद अपने चरम पर पहुँच गया हैं । जिले के कोने कोने से बक्सर सांसद अश्वनी कुमार चौबे के संसदीय कार्यकाल में विकास और कार्यकताओं की उपेक्षा का आक्रोश व्याप्त हो गया हैं वही भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक के दौरान भाजपा युवा नेता कमल नारायण पाण्डेय के साथ अभद्र व्यवहार मारपीट की घटना के बाद कार्यकताओं में उबाल आ गया हैं । बक्सर नगर में पिछले दिनों बक्सर सांसद के पुतला फूंकने की घटना के बाद आज कोरानसराय में भी सांसद का पुतला भाजपा नेताओं ने जलाया । जमकर नारेबाजी करते हुए नेताओ ने कहा कि सांसद बक्सर में संगठन को जोड़ने की जगह तोड़ने का काम कर रहे है । पार्टी के नीति सिद्धान्त की जगह अपने स्तर से दखल दे रहे है । इधर पिछले दिनों से भाजपा में मचा भूचाल के बाद भाजपा के पूर्व छेत्रिय संगठन विस्तारक सह 2024 लोकसभा सह संयोजक बक्सर भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा में कोई विवाद नही हैं सामंजस्य स्थापित कर सब ठीक कर लिया जाएगा प्रदेश नेतृत्व के संज्ञान में है जो भी कार्यकताओं या नेताओ को गिला शिकवा हैं उसे उचित प्लेटफार्म पर ला कर निपटारे की जरूरत है । श्री पाण्डेय ने कहा कि कार्यसमिति बैठक के पूर्व हुई घटना की जाँच की जा रही हैं अगर मारपीट या अभद्रता की बात भाजपा कार्यकर्ता के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण हैं ।
Posted inBihar