देवघर उपयुक्त सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार दिन शनिवार को प्रशिक्षु आईएएस सीओ अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में डीडीयू-जीकेवाई से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला विकास भवन सभागार में दिप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना (डीडीयू-जीकेवाई) केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना हैं जिसके माध्यम से ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्र की लड़कियों को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भरता बनाया जा रहा है। यह ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिए की गई पहलों में से एक है। आगे इनके द्वारा कहा गया कि डीडीयू-जीकेवाई पूर्णतः निःशुल्क प्रशिक्षण है जहाँ युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ रोजगार भी मुहैया कराया जाता हैं। प्रशिक्षु आईएए सीओ रंजन द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि डीडीयू-जीकेवाई का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय ताकि सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक युवाओं को लाभ दिलाया जा सके। इसके अलावे कार्यशाला में उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक निशिकांत नीरज, जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे। देवघर से ब्रह्मदेव यादव के साथ अरविन्द यादव की रिपोर्ट
Posted inJharkhand