2018′ पहली मलयालम फिल्म है जिसने वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। शानदार रिव्यू और जनता से मिली तारीफ को देखकर फिल्म के मेकर्स ने इसे डबिंग के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज किया। ‘2018’ का ओरिजिनल मलयालम वर्जन 5 मई को थियेटर्स में रिलीज हुआ था, जबकि डबिंग वर्जन इस शुक्रवार थियेटर्स में पहुंचा। जनता और क्रिटिक्स से काफी तारीफ पा चुकी 2018 से बाकी भाषाओं में भी सॉलिड शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी । लेकिन शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट मिला-जुला रिस्पॉन्स लेकर आई। टोविनो थॉमस स्टारर ‘2018’ मलयालम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है। हिंदी में रिलीज हुई ‘द केलर स्टोरी’ को साउथ की जनता ने कुछ खास पसंद नहीं किया है और फिल्म के इटेंशन पर सवाल उठाएं। 5 साल पहले केरल भयानक तबाही मचाने वाली बाढ़ की इस कहानी को फैंस ‘रियल’ केरल स्टोरी भी बता रहे हैं। इसलिए केरल की बाढ़ में जीवन के लिए संघर्ष करने वाले लोगों की कहानी दिखाती ‘2018’ को लोगों ने ‘रियल’ केरल स्टोरी कहना शुरू किया। * हिंदी में 2018 की ओपनिंग। ‘2018’ में पहली बार इंडस्ट्री के लिए 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। अभी तक मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी हिट रही ‘पुलीमुरूगन’ का कलेक्शन पूरे 140 करोड रुपए भी नहीं था। मलयालम इंडस्ट्री रिसोर्से के मामले में बहुत बड़ी इंडस्ट्री नहीं है।
Posted inMadhya Pradesh