पैन इंडिया स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदि पुरुष को रिलीज होने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। टीचर की रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है हाई VFX और गी तकनीक से बनी यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है वो तो रिलीज के बाद पता चलेगा लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं की फिल्म में किस तरह से विजुअल ट्रीट और ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है और इसे बनाने में बजट और वक्त कितना लगा है VFX की जिम्मेदारी प्रसाद सुथार ने संभाली है उन्होंने फिल्म से जुड़ी सारी टेक्निकल चीजों को बड़ी ही सरलता से समझाया है इस फिल्म के ट्रेलर में जानकी मां के सामने बजरंगबली खड़े हैं लेकिन शूटिंग में इन दोनों को एक साथ कमरे में लाना मुश्किल था क्योंकि दोनों का स्केल अलग था दोनों ही को एक दूसरे को इमेजिन कर बातचीत करनी होती थी ये सेट पर इंटरेस्टिंग शॉट हो जाता था हालांकि एक्टर्स के लिए यहां चलेंज होता था कि उनके सामने कोई इमोशन पर रिएक्ट करने वाला नहीं होता था वही सीजीआई एक्टर्स के साथ भी उनका काम जो दिखाया गया है वो सारे ब्लैक फ्रेम पर सूट हुए हैं।
Posted inMadhya Pradesh