टीकमगढ़ जिले में आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इसीक्रम में बल्देवगढ़ जनपद पंचायत में विन्ध्यवासिनी मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान 15 जोड़ों ने सात फेरे लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक ही मंडप के नीचे दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। कार्यक्रम में एसडीएम बल्दवेगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि श्री विश्वदीपक मिश्रा ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनायें दीं। साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वर-वधू को 49-49 हजार रुपये का चेक सहित प्रत्येक जोड़े को उपहार सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में आए सभी नवविवाहित जोड़ों व उनके परिजनों को ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत बल्देवगढ़ सीईओ श्री प्रभाष घनघौरिया सहित संबंधित अधिकारी तथा सभी नवविवाहित जोड़ों के परिजन उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh