सोनो प्रखंड बग्मा चोर मारा गांव में मनोज यादव के अपने निजी चापाकल में गांव के ही लोगों ने चापाकल में जहर डाल दिया, मनोज यादव के बेटी के बयान के अनुसार हमारे गोतिया से लड़ाई झगड़ा केस मुकदमा चल रहा था, 21 तारीख को हम दोनों के बीच झगड़ा हुआ था हमारे दूसरे पक्ष ने हमें पूरे परिवार को खत्म कर देने का धमकी दिया था, 22 तारीख को हमारे छोटे भाई ने चापाकल का पानी पिया एवं उल्टी उल्टी करने लगा एवं बेहोश हो गया निजी क्लीनिक में इलाज करवाया, हमारे पिताजी बाहर रहते हैं, हमारे परिवार के साथ कब क्या अनहोनी हो जाएगी यह सच दिख रहा है, मनोज यादव की बेटी ने कही हमें शक है की उसी ने हमारे चापाकल में जहर डाल दिया है, दूसरी यह बात है कि सोनो थाना को 22/5/2023 को सूचना दिए, एवं आवेदन भी दिए पुलिस दो बार आई भी, चापाकल पैक करके कहते गए इस चापाकल का पानी मत पीना, और उसके बाद प्रशासन ना कोई करवाई की ना f.i.r. किया, नाही चांपा चापाकल के पानी को जांच के लिए भेजा गया, मनोज के पिताजी ने एवं कुछ ग्रामीणों का कहना था कि, गौतिया से झगड़ा भी हुआ था, चापाकल में जहर भी डाला गया, परंतु हम लोगो ने किसी को नहीं देखा, प्रशासन पर सवालिया निशान प्रशासन की जांच क्यों नहीं कर रही, यदि इस तरह की घटना होती है इसका जिम्मेदार कौन होंगे, समाज में इस तरह की घटना होना एक शर्मनाक है, सामाजिक कुर्तियां लड़ाई झगड़े प्रशासन के सुस्त रवैया क्राइम का नया तरीका आसान तरीका किसी को मारना हो तो पानी में जहर डाल दो प्रशासन आखिर इस मामले में क्या एक्शन लेगी या एक बड़ा अपराध है, भाई इस मामले में झाझा एसडीपीओ कुछ भी बोलने से इनकार किया
Posted inBihar