सूबे में शराब तस्करी के एक नेशनल सिंडिकेट नेटवर्किंग काम कर रहा है । बक्सर उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर देर शाम मिली कामयाबी के बाद यह साफ हो गया कि बिहार में सड़क परिवहन ट्रांसपोर्ट के जरिये देश के अलग अलग हिस्सों से शराब तस्करी कर बिहार के शराब कानून को ध्वस्त किया जा रहा हैं । जालन्धर पंजाब से सड़क परिवहन ट्रांसपोर्ट के एक बड़े ट्रक दिल्ली के रास्ते लखनऊ एक्सप्रेस वे , पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से होते हुए हाल के दिनों में चालू हुआ नेशनल हाइवे 922 के रास्ते बिहार की सीमा में ट्रांसपोर्ट कम्पनी के एक ट्रक को उत्पाद विभाग चेकपोस्ट पर नई तकनीकी स्कैनर की मदद से पकड़ा गया शराब की बड़ी खेप । लगभग 25 लाख रुपये अनुमानित मूल्य पकड़े गए शराब की कीमत लगाया जा रहा हैं । बक्सर उत्पाद अधिकारी देवेन्द्र प्रसाद ने पूरे मामले का ढेर रात खुलासा करते हुए बताया कि एक बड़े शराब तस्करों के सिंडिकेट का वाहन जप्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं । जप्त हुई ट्रांसपोर्ट कम्पनी के ट्रक चालक द्वारा जो बिल्टी दी गई हैं उसके अनुसार ट्रक जालन्धर के ट्रांसपोर्ट से बिहार के पूर्णिया के लिए चला था जिसमे वेस्टेज सामानों के साथ साथ बड़ी मात्रा में करीब तीन सौ कार्टून में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मिली हैं । गिरफ्तार किए गए चालक से गहराई से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की तलाश की जा रही हैं । शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ में आया चालक पंकज करनाल पंजाब का निवासी हैं जो पंजाब के जालन्धर से चला था बिहार के पूर्णिया के लिए शराब की बड़ी खेप ले कर । बताते चले कि बक्सर जिले उत्तरप्रदेश से सटे करीब 60 किमी का बॉडर इलाका सड़क , रेल और जलमार्ग से बिहार की सीमा में प्रवेश का सबसे सुलभ मार्ग शराब तस्करों का बड़ा सिंडिकेट गिरोह सक्रिय है ।आये दिन सड़को पर शराब के नशे में झूमते लोग और जिले के थाना इलाके में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुर्खियों में आता हैं ।
Posted inBihar