जामुड़िया – कुनुस्तोड़िया इलाके स्थित ईसीएल के प्रगति मैदान में आज से शुरू हुआ कुनुस्तोड़िया प्रीमियर..

इन दिनों पुरे देश के लोगों के जहन में इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार छाया हुआ है जहां क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा अपनी अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों का स्पोर्ट कर रहे है वही इसको देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर कुनुस्तोड़िया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जामुड़िया क्षेत्र के कुनुस्तोड़िया इलाके स्थित ईसीएल के प्रगति मैदान में शनिवार से शुरू किया गया।शनिवार से शुरू हो रहे कुनुस्तोड़िया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता अगले तीन दिनों तक चलेगा। तीन दिवसीय चलने वाला कुनुस्तोड़िया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कुनुस्तोड़िया प्रीमियर लीग कमेटी एवं प्रेस क्लब ऑफ जामुड़िया के सहयोग से किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के हाथों फीता काटकर किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में रानीगंज,जेके नगर,अंडाल एवं जामुड़िया इलाके के बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेल के संदर्भ में कमेटी के सदस्य राजू मुखर्जी ने कहा कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत 26 तारीख से ही होने वाली थी लेकिन आंधी तूफान के कारण यह संभव नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि पहले इस प्रतियोगिता को रात में करने की इच्छा थी क्योंकि दिन में काफी गर्मी पड़ रही है। मगर तेज आंधी बारिश आने के वजह से लाइट लगाने वाले टावर गिर गया और जिसके कारण रात में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया । उन्होंने कहा कि इसके आयोजन में स्थानीय युवाओं का काफी योगदान रहा । उन्होंने खास तौर पर सुनील नोनिया, खालिद अंसारी,मेहफुज आलम की तारीफ की हैं। वही प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के एक और सदस्य खालिद अंसारी ने कहा इस प्रतियोगिता को करने का मकसद रानीगंज जामुड़िया आदि इलाके के स्थानीय प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करना है जिससे की उनकी प्रतिभा निखरकर आ सके । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो कुदरती आफत आई थी वह भी एक इम्तिहान था जिसे वह लोग पार करके इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। भले लाख मुश्किलें आएं लेकिन उनका हौसला अटूट है। उन्होंने इस आयोजन मे प्रेस क्लब ऑफ जामुड़िया और स्थानीय युवाओ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *