सोनो (जमुई)/ थाना अंतर्गत चोरी की लगातार हो रही वारदात के बीच पुलिस प्रशासन ने बड़ी कामयाबी हासिल की, विगत 1 सप्ताह में प्रखंड क्षेत्र के कई घरों में अज्ञातों ने चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, जिसे लेकर पीड़ित परिवार ने दिनांक 19 मई, 22 मई और 24 मई को वारदात की सूचना थाना में दर्ज कराई, थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार द्वारा थाना कांड संख्या 163/23, 166/23 और 170/23 की धारा 457/ 380 के तहत केस दर्ज किया गया। चोरी की हो रही वारदात ने एक और जहां क्षेत्रवासियों के रातों की नींद हराम कर रखी , वहीं स्थानीय प्रशासन से लेकर जमुई पुलिस अधीक्षक के लिए वारदात एक बड़ी चुनौती बनती जा रही थी, वारदात पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी झाझा के नेतृत्व में अनुमंडल अंतर्गत हो रही अन्य चोरियों के मद्देनजर टीम गठित कर अभियुक्त को चंद्रमंडी से गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान दोना पासवान के पुत्र छोटू पासवान और पीड़क पासवान के पुत्र सुरेश पासवान के रूप में की गई। अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
Posted inBihar