आंधी और तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से उड़ानें भी प्रभावित होने की खबर है। दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है। बिजली चमक रही है और साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है। आंधी, बारिश और गहरे बादलों के कारण सड़कों पर दृश्यता भी कम है। मौसम विभाग के अनुसार बादलों का एक समूह दिल्ली-एनसीआर से गुजर रहा है। बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर के लोग गर्मी के कारण परेशान थे। बीते कुछ दिन दिल्ली के कई इलाकों में पारा 45 के पार तक रहा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मई के महीने के बचे हुए 5 दिन सुहावनी ही बीतेंगे। *आंधी- बारिश से मौसम खराब, 14 फ्लाइट हुई डायवर्ट। दिल्ली एनसीआर में बृहस्पतिवार की रात आई आंधी बारिश के कारण 14 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रात 8: 35 मिनट से 9:55 तक कुल 14 फ्लाइट को इंदौर ,ग्वालियर, जयपुर, व अन्य जगहों पर वापस भेजना पड़ा। प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दूसरे शहरों में भेजा गया। यह फ्लाइटें मुंबई, बेंगलुरु, राजकोट और विशाखापट्टनम सहित अन्य जगहों से दिल्ली आ रही थी।
Posted inMadhya Pradesh