नेशनल वाटर मिशन के केन्द्रीय दल ने आज जिले में निर्मित अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया। नेशनल वाटर मिशन के केन्द्रीय दल द्वारा जिला टीकमगढ़ में विकासखण्ड जतारा की ग्राम पंचायत नादिया में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर (तालाब) एवं ग्राम पंचायत बिंदारी खास में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत निर्मित अमृत सरोवर (तालाब) का निरीक्षण किया गया। निर्मित अमृत सरोवर (तालाब) का कार्य सराहनीय एवं गुणवत्तापूर्ण बताया गया तथा अमृत सरोवर तालाबों के कैचमेंट एरिया का ट्रीटमेंट करने एवं अमृत सरोवर (तालाब) के आस-पास वृक्षारोपण का कार्य बारिश के पूर्व कराये जाने हेतु सुझाव दिया गया एवं अमृत सरोवर (तालाब) में मछली पालन गतिविधि हेतु बनाये गये समूह को मत्स्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण एवं मछली बीज उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया। तत्पश्चात नेशनल वाटर मिशन के केन्द्रीय दल द्वारा विकासखण्ड पलेरा में अटल भू-जल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत कलरा एवं खरगूपुरा में नवीन तालाब दुनर नाला एवं अमृत सरोवर (तालाब) चुरारा नाला का निरीक्षण किया गया। अटल भू-जल योजना अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की सराहना की गई एवं ग्रामीणजनों से चर्चा कर संरचना से होने वाले लाभ एवं संरचना के रख-रखाव के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसके साथ ही विकासखण्ड बल्देवगढ़ में अटल भू-जल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदेरी एवं कोटरा में चंदेल/बुंदेल कालीन तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्य को बारिश से पूर्व पूर्ण किए जाने हेतु कहा गया एवं चंदेरी के तालाब में पुरानी पिचिंग को ठीक कराने हेतु सुझाव दिया गया। भ्रमण उपरांत नेशनल वाटर मिशन के केन्द्रीय दल द्वारा कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन से मुलाकात कर भ्रमण के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान केन्द्रीय दल द्वारा दिए गए मार्गदर्शन/सुझावों को पूर्ण कराये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया सर्वप्रथम नेशनल वाटर मिशन के केन्द्रीय दल के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत टीकमगढ़ श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा परिचात्मक बैठक की गई, जिसमें भ्रमण का उद्देश्य के संबंध में चर्चा की गई।
Posted inMadhya Pradesh