स्लग- 60 क्विंटल वजन का कांसे का ओम केदारनाथ धाम में लगेगा, मंदिर से 250 मीटर पहले लगाई जाएगी, गुजरात में बनी। एंकर – केदारनाथ धाम में लगने वाली इस ओम की आकृति को गुजरात के कलाकारों ने बनाया है। उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ की भव्यता को और बढ़ाने के लिए यहां एक 60 क्विंटल वजन की एक ओम के आकार की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसे बाबा केदारनाथ धाम से 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में लगाया जाएगा। *एक हफ्ते में लग जाएगी प्रतिमा। ओम को स्थापित करते समय किसी भी तरह की रुकावट ना हो इसके लिए दो चरण में ट्रायल किया जा रहा है। *लाइटिंग के साथ रात में जगमगाएगी। ओम को स्थापित किए जाने के बाद इस पर लाइटिंग भी की जाएगी ताकि रात के वक्त यह और भी भव्य दिखाई दे। *केदारनाथ की दिवारे सोने की। केदारनाथ धाम में पिछले साल गर्भगृह की दीवारें और छत पर 550 सोने की परत चढ़ाई गई थी। जिसमें 19 कारीगर लगे थे। महाराष्ट्र में एक गुमनाम व्यक्ति ने सोने का दान किया था।
Posted inUttarakhand