आसनसोल सालानपुर में सड़क हादसे में एक आइसक्रीम विक्रेता की मौत स्क्रिप्ट।आसनसोल के सालानपुर मे गुरुवार की रात तेज आंधी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गई। मृत आइसक्रीम विक्रेता का नाम प्रदीप कुमार प्रसाद (59) है। वह हिंदुस्तान केबल्स के क्वार्टर में अपनी बेटी के पास रहता था। यह सड़क हादसा सालानपुर थाने क्षेत्र के आसनसोल-चितरंजन रोड पर हिंदुस्तान केबल गेस्ट हाउस के पास हुआ बताया जा रहा है प्रदीप कुमार प्रसाद गुरुवार की रात करीब आठ बजे तेज आंधी एवं बारिश में आईसक्रीम की बक्शा को जमा करने के लिए चितरंजन से रूपनारायणपुर की ओर जा रहे थे लेकिन इससे पहले कि वह अपना आईसक्रीम की बक्शा जमा कर पाता कि आसनसोल चितरंजन रोड पर स्थित श्रमिक मंच के सामने अंधेरा होने के कारण किसी अज्ञात बड़ी वाहन ने उसे धक्का मारकर मौके से फरार हो गया। उस समय एक टोटो चालक सड़क से गुजर रहा था और उसने देखा कि कोई व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ है और उसकी सांसें चल रही हैं हालांकि वह बोलने की स्थिति में नहीं था। लेकिन उस समय टोटो चालक ने आनन-फानन में उस व्यक्ति को उठाकर स्थानीय सालानपुर ब्लॉक के पीठाकार्यी अस्पताल ले गया और और उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। हालांकि, अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, शख्स का नाम प्रदीप कुमार प्रसाद (59) था, जिसकी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई थी उसके सिर, छाती और पैरों में गहरी चोटें आई हैं.जिससे उसे काफी ब्लीडिंग हुई। इस कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। बताया जा रहा है कि रूपनारायणपुर पुलिस शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करेगी। पुलिस को शुरूवाती अनुमान में लग रहा है कि कोई बड़ी वाहन उसे टक्कर मार कर भाग गई।
Posted inWEST BENGAL