वीवो- 24 मई को वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक एवं खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप उर्फ गुड्डा जैसवाल ने हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में बहुप्रतीक्षित घोटी-धापेवाडा अन्तर्राजिय पूल लागत 40 करोड़ के निर्माण का भूमिपूजन किया ! इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की ! क्षेत्रीय जनता द्वारा इस पुल के स्वीकृत होने तथा भूमिपूजन के बाद हर्षोउल्लास से गुड्डा भैया जिंदाबाद के नारों के साथ विधायक जैसवाल का अभिनंदन किया गया ! विधायक जैसवाल ने इस दौरान कहा कि मुझे यहाँ की जनता ने निर्दलीय चुनाव जीता कर राजधानी भेजी है और मैं सतत जनता से किये वादे पूरे कर रहा हूँ ! सम्पूर्ण बालाघाट जिले में वारासिवनी विधानसभा में ही सबसे ज्यादा विकास कार्य सम्पन्न हुए है और हो रहे है ,यह देखकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओ में खलबली मची हुई है और वे घटिया राजनीति पर उतारू है ! उन्होंने कहा कि वे ट्रैक्टर निशान से निर्दलीय जीतकर आये थे और आज भी ट्रैक्टर पर सवार है ,जैसे एक किसान ट्रैक्टर का उपयोग करता है वह भी कर रहे है !
Posted inMadhya Pradesh