उधम सिंह नगर के किच्छा में लोक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में प्रशासन द्वारा किच्छा के हल्द्वानी मार्ग पर रेलवे पटरी किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। गुरुवार को पीड़ित व्यापारियों ने जोरदार बैठक करते हुए प्रशासन से विस्थापित किए जाने की मांग की। इस दौरान अतिक्रमण की जद में आए व्यापारियों ने स्थानीय नेताओं के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली और गुमराह करने का आरोप लगाया। पीड़ितों का कहना है कि उनके द्वारा करीब 30 – 40 वर्षों से हल्द्वानी मार्ग पर पटरी किनारे मेहनत मजदूरी एवं व्यापार कर अपना जीवन यापन किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा अचानक कार्यवाही किए जाने से सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा हल्द्वानी मार्ग पर करीब ढाई सौ अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए आवासीय मकान एवं दुकानें तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है। प्रशासन की कार्यवाही से पूर्व ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के सामने अपना दुखड़ा सुनाते हुए पीड़ितों ने कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की। प्रशासन द्वारा कड़ा रुख अपनाए जाने के चलते व्यापारियों ने खुद ही अपनी दुकान और कच्चे पक्के मकान तोड़ने शुरू कर दिए हैं। बाइट , रामाशंकर, पीड़ित व्यापारी, किच्छा।
Posted inMadhya Pradesh