जबलपुर लोकायुक्त ने चौबीस घण्टे के अंदर एक और भृष्टाचारी पर शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार बतादें मंडला जिले की ग्राम पंचायत जेवरा की सरपंच राजकुमारी कुलस्ते संभल योजना के पैसे निकालने के एवज में पीड़िता से 20000रु की मांग कर रही थी। वही पीड़िता चरखरी बाई ने बताया कि मेरा पति करीब 6 माह पहले खत्म हो गया और राज्य सरकार द्वारा चलाई जारही संम्भल योजना के तहत मुझे 200000रु एक मुस्त मिलने थे लेकिन सरपंच राजकुमार कुलस्ते द्वारा योजना का लाभ दिलाने के एवज में 20000रु रिश्वत मांगी गई जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जबलपुर लोकायुक्त में की गई जिसके बाद जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने आज ग्राम पंचायत जेवरा की सरपंच राजकुमारी कुलस्ते को 20000रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वही लोकायुक्त निरीक्षक सुरेखा परमार ने बताया कि चरखी बाई ने हमारे यहाँ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर हमने सरपंच राजकुमारी कुलस्ते को 20000रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
Posted inMadhya Pradesh