आज उत्तराखंड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परिणाम घोषित हुआ है जिसमे जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के रामलाल विद्यामंदिर की कक्षा 12 की छात्रा तनु चौहान ने पूरे प्रदेश में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जसपुर क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए उत्तराखंड टॉप किया है तनु चौहान के परिवार के साथ साथ विद्यालय में खुशी का माहौल है छात्रा तनु चौहान ने प्रदेश में पहला स्थान प्रप्त कर सिर्फ जसपुर का ही नही जनपद का नाम भी रोशन किया गया छात्रा तनु चौहान के विद्यालय पहूंचने पर अध्यापकों ओर प्रधानाचार्य के छात्रा ओर उसके माता पिता को मिठाई खिलाकर बधाई दी वंही छात्रा तनु चौहान ने कहा कई घंटो की मेहनत के बाद इस मुकाम को हासिल किया गया है और साथ ही छात्रा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया और छात्रा ने आगे का लक्ष्य अपना upsc में सफलता प्राप्त करना बताया बाईट- तनु चौहान( टॉपर छात्रा) वी ओ- रामलाल सिंह चौहान विद्या मंदिर के प्रधानांचार्य नरेश चौहान ने कहा स्कूल की छात्रा ने पूरे उत्तराखंड में टॉप किया है जो बहुत खुशी की बात है जिसके लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ को वधाई दी ओर माता पिता को बधाई दी विद्यालय के सभी अध्यापकों ने बच्ची के साथ बहुत मेहनत की उसका नतीजा है स्कूल का इंटरमीडिएट का परिणाम 95 प्रतिशत रहा है और हाई स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है विद्यालय द्वारा सभी बच्चो के घर तक निगरानी की गई है ओर माता पिता को भी बच्चो के प्रति सजक किया गया है
Posted inchattisgarh