जामुड़िया- ब्लॉक एक कांग्रेस की ओर से कैनेरा बैंक प्रबंधक को बैंक में दलाल राज को खत्म करने को लेकर..

जामुड़िया थाना क्षेत्र के निघा स्थित कैनेरा बैंक के समक्ष आज जामुड़िया ब्लॉक एक कांग्रेस की ओर से केनरा बैंक प्रबंधक को बैंक में दलाल राज को खत्म करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दे कि 17 मई को पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से उदय सिन्हा और राजाराम केवट नाम के दो व्यक्तियों को एक ईसीएल के सेवानिवृत्त एक कर्मी से लगभग 7 लाख 70 हजार रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, इसके मद्देनजर स्थानीय लोगों के द्वारा बैंक के किसी भी कार्य में कोई बेईमान व्यक्ति या दलाल के हस्तक्षेप न करने की मांग की। उन्होंने मांग की कि बैंक के वित्तीय लेन-देन के बाद हर दिन बैंक के कर्मचारियों के अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति बैंक के अंदर नहीं होना चाहिए। यदि जमाकर्ता ऋण लेना चाहते हैं तो उन्हें सीधे बैंक के माध्यम से प्राप्त हो। उन्होंने बिचौलियों को पुरी तरह से हटाने की मांग की। इसी को लेकर आज बैंक अधिकारीयों को इनके तरफ से चेतावनी दी गई कि अगर आने वाले दिनों में आम जमाकर्ताओं के हित में इन मुद्दों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में संगठन और बड़ा आंदोलन करेगा। बैठक में सोमनाथ चटर्जी, सचिव पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी, एसएम मुस्तफा पार्षद आसनसोल टाउनशिप,जामुड़िया ब्लॉक एक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परितोष बाउरी,शांति गोपाल साधु, कुंदन शर्मा, फिरोज खान, इश्तियाक अंसारी, मुक्ति नाथ दुबे, एमडी सिराज, मिथुन हरिजन, आलोक नंदी, रुस्तम अंसारी, निमाई मालाकार आदि‌ उपस्थित थे। इस संदर्भ में पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस के सचिव सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि देखा जा रहा है कि क्षेत्र में सरकारी बैंकों में दलालों का एक गिरोह सक्रिय हो गया है जिस वजह क्षेत्र के मासूम और आम लोगों को सुधखोर अपने चगुल में फसाकर रहे है जिनके कारण इन्हे बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में गुरबचन पासवान नामक ईसीएल के एक पूर्व कर्मी को दलालों ने ठग लिया कांग्रेस की तरफ से मांग की गई कि सरकारी बैंकों में इस प्रकार के धोखा-धड़ी पर लगाम लगे और निवेशकों को छुटकारा दिलाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि बैंकों में जमा कर्ताओं के काम सीधे बैंक अधिकारियों के द्वारा किए जाएं ना कि दलालों के जरिए ने कहा कि इस बैंक के मैनेजर नए आए हैं उन्होंने उनकी बातों को गौर से सुना और आश्वासन दिया क्योंकि मांग पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *