करमाड:दो दिन पहले तेलंगाना में अपने चाचा का अंतिम संस्कार कर के सूरत जा रहे भाई भयानक कार हादसे का शिकार हो गए। इसमें एक ही परिवार के चार भाई यो की मौत हो गई। चालक नींद के गलबे के कारण वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। और कार समृद्धि हाईवे पर डिवाइडर से जाकर टकरा गई। हादसा इतना भयानक था की मौके पर ही 3 लोगो की मौत हो गई। संभाजीनगर तहसील के करमाड-शेकटा गांव के पास समृद्धि हाईवे पर 24 मई को सुबह के 3 ओर 4 बजे बीच यह हादसा हुआ। हादसे में मरने वाले चारो चचेरे भाई थे संजय राजन गौड़ (उम्र 43), कृष्णा राजन गौड़ (उम्र 44), श्रीनिवास रामू गौड़ (उम्र 38), सुरेश गौड़ (उम्र 41), सभी लेफ सिटी, करडवा सूरत, गुजरात के हैं। उन का सूरत में कपड़े का कारोबार है। हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई। शोर सुनकर नागरिक मौके पर पहुंचे। इस बीच, घायलों को तुरंत घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंतिम संस्कार का कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी तेलंगाना से सूरत के लिए रवाना हो गए। इसी दौरान करमाड-शेकाटा में समृद्धि हाईवे पर गौड़ परिवार के वाहन चालक ने नीद की गलबे के वजे से वह कार के स्टेरिंग से नियंत्रण खो बैठा। इसी दौरान तेज रफ्तार चारपहिया कार डिवाइडर से टकरा गई। इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद एक की ओर मौत हो गई। हादसे में कार में पीछे बैठा युवक बाल-बाल बच गया। इस बीच करमाड थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
Posted inUncategorized