लोकेशन केवलारी/सिवनी
दिनांक 23 072022
रिपोर्टर रामनरेश पटेल ब्यूरो सिवनी 9131133183
स्लग-निर्दलीय प्रत्याशी ने निकाला जुलूस मतदाताओं ने किया भव्य स्वागत,
प्रशांत तिवारी को फलों से तौला तो,जनता ने बाँटा पुलाव और मिठाईयां
ऐंकर-सिवनी जिला के केवलारी नगर परिषद में ऐसा देखा गया है कि विजय प्रत्याशी आभार प्रदर्शन करने जनता के बीच जाए और उस प्रत्याशी से ज्यादा जनता और मतदाताओं में उत्साह दिखे,केवलारी नगर परिषद के हाल में हुए चुनाव में वार्ड नम्बर दस से प्रशांत तिवारी मोनू एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीतने में सफल हुए जिसके बाद मतदाताओं के आभार प्रदर्शन और धन्यवाद ज्ञापित करने वे जब अपने वार्ड के मतदाताओं के बीच पहुँचे तो एक अलग ही नजारा था, जनता तो जैसे अपने नवनिर्वाचित पार्षद का इंतजार कर रही थी और जगह जगह ऐसा स्वागत हुआ कि प्रशान्त तिवारी भाव विभोर हो गए।
आतिशबाजी के बीच फलों से तौला,दीवाली सा जश्न–बड़े अंतर से चुनाव जीतने वाले मोनू तिवारी जब टिग्गा मोहल्ले में पहुँचे तो सबसे पहले जनता ने उन्हें हाथों हाथ लेते हुए पूरे उत्साह के साथ फलों से तौला इसके बाद मतदाताओं के द्वारा बनवाया गया पुलाव और मिठाईयां कुछ इस कदर बाँटी गयीं जैसे यह चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी का नहीं दीवाली का जश्न हो इसके अलावा तकरीबन हर एक घर में प्रशांत तिवारी और उनके भाई डॉ अविनाश तिवारी जो कि जानेमाने चिकित्सक और समाजसेवी हैं का थाल सजा कर तिलक बन्दन किया गया और हर घर में फूल मालाओं के साथ ही आरती उतारने के बाद मुँह मीठा करा साल श्रीफल भेंट की गई जो यह बताता है कि जनता के बीच यह परिवार कितना लोकप्रीय है और यही वजह रही कि दर्जनों निर्दलीय प्रत्याशी में से सिर्फ प्रशान्त तिवारी ही चुनाव जीत पाने में सफल हुए।
पूर्व पंच को हरा पहली बार में ही जीता चुनाव– वैसे तो प्रदेश की राजनीति में तिवारी परिवार का खाशा दखल रहा है,स्व डॉ बसंत तिवारी की राजनीति में इतनी पैठ थी कि वे किंग मेकर माने जाते थे,लेकिन प्रशांत तिवारी का यह पहला चुनाव था ऐसे में जनता की ज़रूरतों को समझते हुए वार्ड के विकास की पूरी रणनीतियों के साथ मोनू तिवारी चुनावी समर जिसे डॉ अविनाश तिवारी ने सभी भाइयों ,मित्रों, शुभचिंतकों कार्यकर्ताओं और सहयोगियो आभार व्यक्त किए
सीधा मुकाबला सीधी जीत–वार्ड नम्बर 10 में प्रशांत तिवारी निर्दलीय उम्मीदवार थे जिन्हें 403 कॉंग्रेस के अशोक कनासिया को 291 भाजपा के बागी निर्दलीय उम्मीदवार रवि जंघेला को 145 ,निर्दलीय आशीष तिवारी को 55 जबकि भाजपा के पवन यादव को महज 33 और ,आम आदमी पार्टी के राजा पठान को 18 वोट मिले।
पाँचवे स्थान पर भाजपा,बागी निर्दलीय को बढ़त–भाजपा ने वार्ड नम्बर 10 से टिकिट के प्रमुख दाबेदार रवि जंघेला को पूरी तरह से नजर अंदाज करते हुए पूर्व में पूर्व जनपद सदस्य पवन यादव को टिकिट दिया था जिसे जनता ने पूरी तरह से नकार दिया और पवन यादव सिर्फ 33 वोट ही भाजपा की झोली में डाल पाए।
सिवनी जिला ब्यूरो रामनरेश पटेल की रिपोर्ट।