हजारीबाग जिला मुख्यालय स्थित केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर गांव में पहुंचा, एक अनजान व्यक्ति जब पूछा गया तो नाम फैजान आलम पिता हसाम अली गांव मदरसा टोला पंचायत दिधली थाना पलासी जिला अररिया बिहार रहने वाला बताया। पूछताछ से पता चला कि तकरीबन ढाई साल से काम के सिलसिले में घर से बाहर निकला था। और दिल्ली में रिक्शा चलाने लगा। कुछ दिनों के बाद दिमागी हालत बिगड़ जाने से संतुलन खो बैठा तभी अनजाने में रिक्शा से सफर करते हुए झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर गांव में शाम को पहुंच गया। ग्रामीणों ने घबरा की कौन हैं। जब उस व्यक्ति से बातचीत कर पूछा गया। तो सारी बातें जानकारी मिली तभी साहबान अंसारी नाम के युवक ने मैप के द्वारा गांव पता किया। एक नंबर मिला उस नम्बर में संपर्क करने के बाद मुखिया से संपर्क हुआ। तभी बुलाकर गांव के ग्रामीणों के सहयोग से परिजन को बुलाया गया। जब परिजन पिता और भाई कंडाबेर गांव पहुंचे तो सुरक्षित उस व्यक्ति को सौंप दिया गया। फैजान आलम के पिता और भाई ने गांव एवं मीडिया को धन्यवाद दिया।
Posted inJharkhand