मेसर्स संजय कुमार नया बाजार लक्खीसराय के द्वारा किऊल नदी स्थित मौजा नोनगढ़ एवम चानन रेत ब्लॉक संख्या 09 कुल क्षेत्रफल बारह दशमलव सात हेक्टेयर प्रखंड चानन जिला लक्खीसराय में बालु खनन योजना का पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई की गई। यह लोक सुनवाई 24 मई 2023 बुधवार को दोपहर 11 बजे ई किसान भवन चानन ब्लॉक परिसर प्रखंड चानन में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण के द्वारा आयोजित किया गया। इस लोक सुनवाई में अधिकारी सुधांशु शेखर लक्खीसराय अपर समाहर्ता एडीएम सह एडिसनल कलेक्टर संग खनिज विकास पदाधिकारी पर्यावरण संरक्षण के रीजनल डायरेक्टर एस के राय पहुंचे। इस दौरान इन्होने लोगो को बताया कि खनन कितने एरिया में और कितना करना है यहां के वातावरण में क्या दुष्परिणाम पड़ने की संभावना है और उसको कम करने के लिए क्या किया जाना चाहिए साथ ही लोग अपने निजी जमीन पर पेड़ लगा सकते है जिससे पर्यावरण में शुद्धता होगी इसके लिए मनरेगा से भी पेड़ मिल जायेगा।अब अगर नियमो का कोई उल्लंघन करता है तो उसपर कार्यवाही की जाएगी।
Posted inBihar