23 किलो सोना को भारत सरकार ने जप्त कर लिया है कन्नौज इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से। कन्नौज के इत्र कारोबारी पर कस्टम विभाग ने ₹60 लाख का जुर्माना भी लगाया है। डीआरआई के वकील अमरीश टंडन के अनुसार पीयूष इस सोने का कोई भी वैधानिक स्रोत नहीं बता सका है। साथ ही पीयूष जैन को इस सोनी पर करोड़ रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी होगी।30 लाख रुपए पीयूष जैन पर जबकि 30 लाख उसकी कंपनी Odochem Industries पर लगाया गया है। *घर से मिले थे 196 करोड़ रुपए कैश। बता दें कि दिसंबर 2021 में कानपुर और कन्नौज में पीयूष जैन के ठिकानों पर छापे पड़े थे। वहां से 23 किलो सोने के बिस्किट मिले थे । इसके अलावा कानपुर वाले घर से 177 करो रुपए मिले थे। वहीं कन्नौज वाले घर से 19 करोड़ की बरामदगी हुई थी। *बंकर घर में बनाए गए थे। डीआरआई ने कस्टम ड्यूटी चुकाने की मांग की थी। डीआरआई के वकील ने जिला कोर्ट को बताया है कि पीयूष ने सब कुछ प्लान तरीके से किया था। उसने सोने को छुपाने के लिए घर में 10 से 12 साल पहले बंकर बनाए थे। *छापे में क्या-क्या मिला था। टंडन ने बताया था कि कानपुर में 177 करोड़ 45 लाख रुपए बरामद किए गए। छापे की कार्रवाई के बाद डीजीजीआई के वकील अंबरीश पांडे ने बताया था कि पीयूष के घर से जो पैसा बरामद हुआ है, यह टैक्स चोरी की रकम है। पहली बार 25 बक्सों में 109 करोड़ 34 लाख 74 हजार 240 रुपए जबकि दूसरी बार में 17 बक्सों में 68 करोड़ 10 लाख 27 हजार की रकम बैंक भेजी गई थी।
Posted inuttarpradesh