वीवो-पूर्व नपा अध्यक्ष अनुभा मुंजारे द्वारा भोपाल में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर उनके समर्थकों और कांग्रेसियों द्वारा भव्य स्वागत करते हुए 23 मई को ऐतेहासिक रैली निकाली गई ! बालाघाट के प्रवेश मार्ग बंजारी घाटी से कांग्रेसियों ने श्रीमती मुंजारे का पुष्प हारो से स्वागत करते हुए लालबर्रा होते हुए बालाघाट पहुँचे ,यहाँ भी जगह जगह अनुभा मुंजारे का भव्य स्वागत किया गया ,अनुभा समर्थकों और कांग्रेसियों के जत्थे में सैकड़ो चार एवं दो चके वाहन शामिल थे जिससे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी ! आपको बता दे कि श्रीमती अनुभा मुंजारे के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेसियों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है और बालाघाट की 6 विधानसभाओं में इसका असर पड़ना भी लाजमी माना जा रहा है ,कांग्रेस के बालाघाट विधानसभा सीट पिछले दो दसको से चुनौती बनी हुई थी लेकिन अब कांग्रेसी दावा कर रहे है कि वे इस बार बालाघाट जिले की पूरी 6 विधानसभा जीतकर कमलनाथ की झोली में डाल देंगे ! हालांकि अभी बालाघाट जिले की 6 विधानसभा सीटो में 3 पर कांग्रेस 2 पर भाजपा 1 पर निर्दलीय का कब्जा है ,लेकिन श्रीमती अनुभा मुंजारे के कांग्रेस में शामिल होने के बाद आमजनमानस भी इसे कांग्रेस का एक बड़ा और बेहतर फैसला मान रहा है ! श्रीमती मुंजारे पिछले 3 चुनावों से बालाघाट में विधायक गौरीशंकर बिसेन को निर्दलीय या सपा से सीधी टक्कर देती आ रही है अब वह कांग्रेस में है और संभवतः श्रीमती मुंजारे ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट से वर्तमान बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन के सामने होगी और यह चुनाव बेहद दिलचस्प होगा !
Posted inMadhya Pradesh