गोटेगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बेदू में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ संपन्न नरसिंहपुर मुख्यालय से गोटेगांव जनपद पंचायत स्थित ग्राम पंचायत बेदू में शंकराचार्य नेत्र अस्पताल की ओर से निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर का संचालन . अंकित बक्शी एवं ग्राम पंचायत सरपंच. पूजा चौधरी के द्वारा किया। जगतगुरु शंकराचार्य निशुल्क नेत्र अस्पताल झोतेश्वर जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश के सहयोग से किया गया। शिविर में करीबन 120 लोगों की निश्शुल्क नेत्र जांच की गई। इस दौरान अस्पताल प्रबंधक . डॉ श्रीकांत पटेल के द्वारा डॉ राकेश बोस के साथ वृंदावन आफताब खान योगिता एवं सुषमा मेम की टीम भिजाकर… नेत्र शिविर का आयोजन संपन्न कराया श्री डॉक्टर राकेश बोस के द्वारा बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कुंडहित में नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर ग्राम प्रधान के साथ उप सरपंच पंच व अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।
Posted inMadhya Pradesh