सनावद – खिलौना ट्रेन से दिल बहला रहे हैं लोग/असली ट्रेन कब होगी प्रारंभ??

खंडवा/सनावद ट्रेक का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं सफल सी आर एस के बाद ट्रेन संचालन के लिए हरी झंडी भी मिल चुकी है,लेकिन अब तक खंडवा-सनावद ट्रेन शुरू करने की तारीख नहीं आई है।लोग जनसुविधा की इस महत्वपूर्ण सौगात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर सनावद विकास संघर्ष समिति सदस्यों ने नागरिकों के साथ मिलकर सनावद स्थित पुनासा रेलवे फाटक के पास कंप्लीट हो चुकी ब्रॉडगेज लाइन पर सांकेतिक रूप से खिलौना ट्रेन लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रेल विभाग का इस और ध्यान आकृष्ट किया।समिति के जाकिर हुसैन अमि,अनुभव जैन, ने कहा कि असली ट्रेन की राह तकते लोग पटरी पर खिलौना ट्रेन चलाकर दिल बहला रहे हैं,अब यही तरीका रह गया है,जिससे थोड़ी देर खुश हो लिया जाए। ट्रैन संचालन की खुशी प्राप्त होने के आसार कब बनेंगे सभी का यही प्रश्न है।अन्य जगहों पर रेल लाइन बिछाकर ट्रेन संचालन की भूमिका बन गई है।लेकिन यहां दशकों पुरानी रेल लाइन होते हुए और इस हिस्से का ब्रॉडगेज कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी ट्रेन आरंभ नहीं की जा रही है।जबकि कार्य इस हद तक पूर्ण है कि रेल विभाग चाहे तो सप्ताह भर में इस रूट पर डेमू ट्रेन शुरू हो सकती है। मोरटक्का से महू ब्रॉडगेज कार्य भी तेजी से चल रहा है।नगर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं लायंस क्लब,रोटरी क्लब आदि ने भी उक्त मांग के शीघ्र पूर्ण किए जाने का अनुरोध किया। समिति के डा राजेंद्र पलोड,ओम बंसल,यूसुफ पठान,प्रणव व्यास,राकेश गेहलोत,महेश बिरले,राकेश नरूला,संदीप श्रीवास्तव, अर्पित कानूनगो,भूपेंद्र चतुर्वेदी,यादव सर आदि ने कहा इस हिस्से में ट्रेन शुरू होने से जनता को अत्यधिक राहत प्राप्त होगी जनसुविधा की इसी मांग को शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु उक्त विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।हम रेलवे के चल रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए शीघ्र ट्रेन प्रारंभ किए जाने की पुरजोर मांग करते हैं।साथ ही पुनासा रेलवे फाटक पर रोज लगने वाले जाम से निजात हेतु भी कारगर उपाय रेल विभाग एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र किए जाएं।अन्यथा सैकड़ों लोगों के साथ रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अनुभव जैन सहित समिति सदस्यों ने रेलवे से अनुरोध किया है की यदि रेलवे ओवरब्रिज बनने एवं अंडर पास में देरी है तो ट्रेन शुरू होने के साथ-साथ सनावद से पुनासा की और दाएं तरफ की दो जाली हटाकर कर्व सीधाकर रोड़ को चौड़ा किया जा सकता है जिससे रोज लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकती है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *