सिंगरौली जिले के अंतर्गत सरई तहसील के समस्त हल्का पटवारियों द्वारा दिनांक 23/05/2023 को तहसील परिसर के सामने कलम बंद हड़ताल किया जा रहा है। इनका कहना है की मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आवाहन पर दिनांक 4 मई 2023 को 18000 पटवारियों द्वारा समान कार्य समान वेतन के आधार पर 2800 ग्रेड पर वेतन मान के आदेश होने एवं सी. एल. आर .महोदय द्वारा जरीब से सीमांकन प्रतिबंधित करने के बाद ई.टी.एस. मशीनों की उपलब्धता एवं प्रशिक्षण नहीं दिए जाने तक सीमांकन ना किए जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित प्रदेश स्तरीय ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय को सौंपने के पश्चात पूरे प्रदेश के पटवारी सीमांकन कार्य में विरक्त हुए थे। इसके बाद भी श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय चितरंगी, देवसर , माडा सिंगरौली, के द्वारा कुल 15 पटवारियों के निलंबन की कार्रवाई की गई है। मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील सरई उक्त कार्यवाही से नाखुश होकर घोर विरोध करता है तथा निलंबन कार्यवाही वापस लेने का अनुरोध भी करता है। पटवारी संघ का कहना है कि उक्त निलंबन कार्यवाही वापस न लिए जाने पर तहसील कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आज दिनांक 23 मार्च 2023 से अपने हल्के का बस्ता तहसील कार्यालय में जमा कर संपूर्ण शासकीय कार्य का बहिष्कार करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उपखंड अधिकारी महोदय की होगी
Posted inMadhya Pradesh