स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में अमृत तुल्य केंगन वाटर के माध्यम से लोगों ने जाने सेहत के राज। तीर्थ क्षेत्र सिद्धवरकुट के नर्मदा हिल्स रिजॉर्ट में इनेजिक केंगन की वा एकेडमी द्वारा 3 दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया और स्वस्थ और प्रसन्न रहने की कला सीखी। आयोजन के मुख्य अतिथि और प्रसिद्ध आहार विशेषज्ञ और वाव एकेडमी के सी ई ओ श्री वैभव साठे,महेश हाड़ा, युगल किशोर प्रधान ने लोगों को निरोगी, सुखी और समृद्धि जीवन जीने के लिए बहुमूल्य उपाय बताए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ओंकारेश्वर पावर परियोजना के प्रमुख प्रशस्त कुमार दीक्षित उपस्थित थे। डॉ रामबहादुर पटेल,रामरतन मलगायां, अनिल पटेल,अनंत त्रिपाठी,श्री राम पटवारीया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस आयोजन को सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य और आर्थिक व मानसिक समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण बताया। तीनों दिन आयोजन सुबह के सत्र में ध्यान,योग और हवन कीर्तन दोपहर में विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन और ज्ञान,शाम को स्पोर्ट्स और रात को गीत संगीत के समापन हुआ। इस अवसर पर अचीवर्स को मेडल और सर्टीफिकेट के द्वारा सम्मानित भी किया गया। केंगन डिस्ट्रीब्यूटर अनिल चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहां की स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं हैं इसलिए केंगन वाटर पूरी दुनिया में स्वस्थ रहने के लिए लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा हैं और वैज्ञानिकों,स्वास्थ्य विशेषज्ञों,मशहूर हस्तियों से लेकर आम आदमी तक स्वयं व अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए इसे अपना रहे हैं।
Posted inMadhya Pradesh