लोकेशन :- हल्द्वानी
रिपोर्टर :- सचिन गुप्ता
एंकर :- डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के सभागार में मानव तस्करी और देह व्यापार रोकथाम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयेजन किया गया। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम में तमाम वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें मुख्य रुप से मानव तस्करी के खिलाफ लंबे समय से कार्यरत एक्टीविस्ट ज्ञानेंद्र कुमार ने अपने विचार रखे। ज्ञानेंद्र ने नेपाल, बंग्लादेश और भारत में किस प्रकार मानव तस्करी पर लगाम कसी और किस तरह इन पर काबू पाया जा सकता है पर ज्ञानवर्धन किया । वही इस मौके पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने कहा कि प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है, पॉक्सो केस पर तेजी से कार्य करने और महिला उत्पीड़न जैसे केसों के निस्तारण के लिए उचित प्रबंधन किए जाने की बात कही। वही उन्होंने चमोली के हेलंग में घस्यारी महिलाओं से हुई बदसलूकी के मामले पर प्रशासन से गंभीरता से जांच कराने की बात कही उन्होंने कहा कि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए वह हरसंभव प्रयास कर रही है जिसमे प्रशासन भी सहयोग कर रहा है ।
बाईट :- ज्ञानेंद्र कुमार, अंतराष्ट्रीय एक्टीविस्ट
बाईट :- सायरा बानो, उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग