ब्यूरो – अभिषेक सोनी दिनांक – 23/06/2022 लोकेशन – बालाघाट (म.प्र.) स्लग-क्षेत्र क्रमांक-9 की बीडीसी प्रत्याशी,संतोषी मुरचुले को मिल रहा भारी जन समर्थन ! एंकर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बालाघाट जिले में कही राजनीतिक मुकाबले है तो कही जातिय तो कई क्षेत्रों में व्यक्तिगत प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है ! यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बालाघाट जिले में रोचक होता जा रहा ,कहि त्रिकोणीय मुकाबला है तो कही दो उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है तो कही प्रत्याशी के व्यवहार उनकी कार्यकुशलता और अनुभव तथा पूर्व में किये गए विकाश कार्यो के कारण प्राप्त जनसमर्थन ने उनका यह पंचायती चुनाव आसान बना दिया है ! बालाघाट जिले की जनपद पंचायत बैहर का जनपद क्षेत्र क्रमांक 9 इन्ही में से एक नजर आता है ,जहाँ से पूर्व मंडी अध्यक्ष संतोषी बिहारी दास मुरचुले बीडीसी प्रत्याशी के रूप में इसबार चुनावी मैदान में है ! वीवो- आपको बता दे कि जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 बैहर में पहले जनपद सदस्य का निर्विरोध चुनाव होने वाला था, किंतु ऐन वक्त पर संतोषी मुरचुले के खिलाफ दो अन्य प्रत्याशियो ने यहाँ से नामांकन भर दिया, अब यहाँ टोटल तीन बीडीसी प्रत्याशी चुनावी मैदान में है ! जनपद क्षेत्र क्रमांक 9 में ग्राम पंचायत कटंगी ,पिपरिया, मोहबट्टा एवं बिरवा ये चार पंचायते सम्मिलित है ,अब यहाँ के ग्रामीण मतदाता स्वंम अपने अपने ग्रामो में मीटिंग करते हुए सन्तोषी बिहारी दास मुरचुले के पक्ष में प्रचार करते हुए उन्हें जीत दिलाने के लिए कमर कस रहे है ! इस चुनाव को लेकर पूर्व जनपद सदस्य एवं सभापति बिहारी दास मुरचुले ने कहा कि मुरचुले दंपति पद में रहकर तथा बिना किसी पद के भी निष्पक्ष रूप से अपने क्षेत्र में जनसेवा के कार्य करते आ रहे है और इसीका का फायदा उन्हें इस पंचायती चुनाव में जरूर मिलेगा तथा उनकी धर्मपत्नी 70 से 80 प्रतिशत वोटों से चुनाव में विजयी होंगी!
Posted inUncategorized