तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अपने कारनामों को लेकर हमेशा विवादो के घेरे में बना रहता है।वही तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन छात्रों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहते हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन हमेशा अपनी रवैया को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। यूनिवर्सिटी के उदासीन रवैये को लेकर आए दिन छात्र विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करते नजर आते हैं. वहीं यूनिवर्सिटी के उदासीन रवैया को लेकर बीसीए सेमेस्टर 6 के छात्र शाहरुख ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि बीसीए सेमेस्टर-6 और 4 के छात्रों ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी. जिसको लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. वहीं पुलिस ने आत्मदाह के प्रयास करने वाले छात्र शाहरुख को अपने कब्जे में लेते हुए मेडिकल जांच के लिए भागलपुर के सदर अस्पताल भेजा गया।
Posted inMadhya Pradesh