बुदबुद थाने के ओसी मोहम्मद मैनुल हक को रूपनारनपुर फाड़ी के आईसी पद पर तबादला कर दिया गया है और इसी के साथ राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है मोहम्मद मैनुल हक को करीब सात महीने पहले बुदबुद थाने का ओसी नियुक्त किया गया था। क्षेत्र में जनसंपर्क एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर क्षेत्र के आम लोगों से लेकर विपक्ष व सत्ता पक्ष के नेताओं तक के बीच में खासी अच्छी पकड़ के साथ में काफी लोकप्रिय थे। वही बुदबुद थाना प्रभारी मोहम्मद मैनुल हक का तबादला को लेकर विरोधियों का आरोप है कि सत्तापक्ष के द्वारा राजनीतिक कारणों से किया गया है बंगाल के युवराज अभिषेक बंद्योपाध्याय के पूर्व बर्दवान जिला के बुदबुद और मानकर में हुए नवज्वार कार्यक्रम की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के आपसी गुटबाजी के कारण भीड़ न होने पर बुदबुद थाना के प्रभारी को अपने पद से हाथ धोकर कर इसका हर्जाना देना पड़ा। मात्र सात माह बाद ही उनका ट्रांसफर हो गया। दूसरी ओर, पूर्वी बर्दवान के तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि किसी समूह संघर्ष के कारण किसी का तबादला नहीं किया गया, लेकिन उस दिन भीषण गर्मी और मौसम ख़राब होने के कारण उस कार्यक्रम लोग नहीं आ सके,दूसरी ओर जब मौसम सही हुआ तो उस समय भीड़ गजब की थी। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष का काम निराधार शिकायत करना है।आपको बता दे कि मोइनुल हक को सात महीना पहले ही पदोन्नत कर बुदबुद थाना प्रभारी बनाया गया था, अब तबदला कर मोइनुल हक को रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी बनाया गया है।
Posted inUncategorized