निरसा संयुक्त मोर्चा के पहल पर आज सोमवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बैजना कोलियरी प्रबन्धन के साथ हुई वार्ता में निर्णय लिया गया कि मृतक के आश्रित को एक महीने के अंदर नियोजन दे दिया जाएगा , इसके पूर्व मृतक से सम्बंधित सारे कागजात कार्यालय को उपलब्ध करा दिए जाएंगे , साथ ही क्रिया कर्म के लिये तत्काल प्रभाव से साठ हजार रुपया दिया गया । ज्ञातब्य है कि शनिवार की रात्रि साढ़े 9 बजे मृतक बिरजू राम (55) को बैजना कोलियरी डियूटी जाने के क्रम में गोपिनाथपुर मोड़ के निकट अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए , उन्हें तत्काल धनबाद अस्पताल ले जाया गया वंहा के डॉक्टर ने ईसीएल सेक्टोरिया अस्पताल भेज दिया वंहा के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया , मृतक बैजना कोलियरी के खुसरी ओसीपी में इपी फिटर के पद पर कार्यरत था । अंत्यपरीक्षण के बाद लाश को परिजन को सौप दिया गया । मृतक अपने पीछे एक लड़का एवं चार पुत्री व पत्नी को छोड़ गए । वार्ता बैजना कोलियरी कार्यालय में हुई । इधर परिजन संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में लास के साथ नियोजन की मांग करने लगे । प्रबन्धन के साथ हुई वार्ता में एक महीने में आश्रित को नियोजन देने पर सहमति बनी । वार्ता में कोलियरी अभिकर्ता उमेश चौधरी, उप कार्मिक प्रबंधक रति रंजन एवं संयुक्त मोर्चा की ओर से आगम राम , कार्तिक दत्ता , पी एन राय , रामपति शर्मा , सकलदेव प्रसाद , राकेश यादव , मागन बाउरी सहित काफी संख्या में कामगार सामिल थे ।
Posted inJharkhand