सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के पोडी चौकी अंतर्गत हो रहे पशु तस्करी पर पुलिस लगाम नहीं कस पा रही है जिससे मध्य प्रदेश से पोड़ी चौकी होते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की ओर पशु तस्करी का कार्य जोरो से चल रहा है।जिसमे पुलिश की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। शायद यही कारण है नही तो सडक किनारे चौकी होने के बाद भी पुलिस इन तसकरो तक नहीं पहुंच पा रही है।इसके पूर्व में भी कई ट्रक जो पशु तस्कर में लगे हुए थे।जिसमें से एक ट्रक का पहिया धस जाने के कारण ट्रक का चालक ट्क लेकर भागने में असमर्थ था जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर ट्रक सहित कई संख्या में पशु पुलिस ने जप्त किए थे अब दूसरी बार भैसों से लगे इस ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पोडी चौकी पुलिस को सूचना दी जिसमें चौकी पुलिस के द्वारा अब कार्यवाही की जा रही है।वही भैसों से लदे ट्रक को पुलिस ने कोडार गौशाला मे शिप्ट करने के लिये भेज दिए है।और कार्यवाही चल रही है।
Posted inMadhya Pradesh