अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का पांच दिवसीय समर कैंप बड़ी उत्साह उमंग के साथ आज रविवार को संपन्न हुआ आपको बताते चलें बड़ा बाजार स्थित जैन भवन में बच्चों को जुंबा, डांस रैंप वाक, वाटर रंगोली और ब्रेन जिम करवाया गया! समर कैंप में 80 से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया! धारा ठक्कर व रवि कुमार के द्वारा मनी मैनेजमेंट, बाजरे की खेती, धन प्रबंधन, पेंटिंग का सत्र चलाया गया! वही श्वेता जी ने ड्राइंग और क्राफ्ट का सत्र लिया! संस्था के अध्यक्ष स्वेता जैन सेठी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी शामिल बच्चों का अभिभावकों का सदस्यों का अतिथियों का और पत्रकारों का भरपूर सहयोग मिला! सदस्यों में सचिव अंतिमा जैन, कोषाध्यक्ष खुशी मुनका अनु जैन पूजा जैन रजनी खंडेलवाल लक्ष्मी अग्रवाल, मंजू छाबड़ा, संगीता जैन ,नीलिमा जैन शामिल है!
Posted inJharkhand