ATTENT-INPUT DESK
लोकेशन-सिद्धार्थनगर यूपी
रिपोर्टर-नियामतुल्लाह
मोo-9451119363
एंकर-सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आ गया है। टॉपर में केंद्रीय विद्यालय के बच्चे भी रहे। हाई स्कूल में केंद्रीय विद्यालय टॉपर पंकज मधेसिया हैं। पंकज मधेशिया को 88.8% नंबर मिला है । पंकज बहुत ही गरीब परिवार से है। इंटर के बाद इंजीनियर बनना चाहता है। उनका कहना है कि मैंने 88.8% नम्बर लाने में मेरे माता पिता व शिक्षाको का पूरा योगदान है उन्होंने हमेशा मुझे पढ़ने के लिए प्रेरित किया और समय समय पर उत्साहित भी करते रहते थे जिसकी बदौलत आज मेरा ये नम्बर आया है, वही पंकज के पिता काफी खुश नजर आये जिनके आंख से खुशी के आँसू भी निकले । इनका कहना है कि मै गरीब हूँ लेकिन अपनी मेहनत और मजदूरी से बेटे को आगे पढ़ाता रहूंगा। केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल का कहना है कि पंकज काफी होनहार वह केंद्रीय विद्यालय टॉप किया है वह काफी होनहार भी है। वह बहुत ही गरीब परिवार से है यह विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है।
सिद्धार्थनगर से हमारे संवाददाता नियामतुल्लाह की रिपोर्ट
बाइट ,,1- पंकज मधेशिया ,,,,,,केंद्रीय विद्यालय टॉपर छात्र।
बाईट-2- जय प्रकाश गुप्ता,,,, अभिभावक।
बाईट-3- अश्विनी कुमार राय,,,प्रिंसिपल केन्द्रीय विद्यालय, सिद्धार्थनगर।