हिंदू शास्त्र के अनुसार जहां धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन होते रहते हैं वहां भगवान के प्रति आस्था श्रध्दा विश्वास और ज्यादा बढ़ जाता है और सभी में प्रेम सद्भावना जागृत हो जाती हैं पाली के पास खुंडावास गांव के भक्त भावीको ने उदयपुर, नाथद्वारा सावरिया जी अनियाला धाम के साथ अपने भोमियाजी मंदिर के दर्शन कर गांव पधारने पर गांव वालो ने फुल बरसाकर माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ सम्मान कर राजपुरोहित समाज विकास ट्रस्ट बड़ोदरा के पूर्व अध्यक्ष हड़मत सिंहजी राजपुरोहित और उपाध्याक्ष अर्जुनसिंहजी की अगुवाई में दूदावत परिवार द्वारा सखी सहेली प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें रेखाकवर, पुष्पाकवर, मनीषाकवर, के साथ गांव की सभी बालिकाओं माताओं ने नाच गानों में भाग लेकर अपनत्व का सन्देश दिया गांव के भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच जगदीश सिंहजी ने कहा की समाज में ऐसे सामूहिक तीर्थयात्रा धार्मिक सांस्कृतिक प्रोग्राम करने से गांव के रीति रिवाज गांव की मर्यादा को जीवन्त रखने के लिए करने चाहिएं ताकि आने वाली पीढ़ी उसे बरकरार रख सके समाज सेवी श्रवण सिंह जी और अशोक सिंह जी ने सभी को बधाई व छोटो को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी
Posted inUncategorized