आजकल अधिकतर कंपनियां स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी यूज करती हैं। इनमें पॉजिटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रोड होते हैं, जो इसे रिचार्ज करने देता है। जब फोन की बैटरी के पार्ट टूट जाते हैं, तो इससे अक्सर फोन ब्लास्ट होने की घटनाएं होती हैं। फोन की बैटरी खराब होने की सबसे नॉर्मल वजह गर्मी है। अगर बैटरी चार्ज होने पर या लगातार यूज करने पर जल्दी गर्म हो जाती है, तो फोन की बैटरी डैमेज हो सकती है। इसमें थर्मल रनवे नाम का चेन रिएक्शन हो सकता है। इस प्रोसेस से बैटरी बहुत गर्म हो जाती है, जिस वजह से फोन में आग लग जाती है। फोन के गिरने, बहुत देर तक धूप के कॉन्टैक्ट में रहने, सीपीयू में मैलवेयर होने और चार्जिंग सर्किल में प्रॉब्लम होने से भी बैटरी डैमेज हो सकती है। कुछ घटनाएं स्मार्टफोन के पुराने होने या मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट होने के कारण भी हो सकती हैं। अगर आप कई सालों से एक डिवाइस यूज कर रहे हैं। ऐसे में बैटरी के इंटरनल एलीमेंट खराब हो सकते हैं और बैटरी फूल सकती है या गर्म हो सकती है। जिससे ब्लास्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं।
Posted inUncategorized