टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत थाना कुड़ी ला मृतक पिंटी पिता कल्लू चढ़ार ने बताया कि हमारे लड़के को घर से दुर्गेश,रघबीर,अंतू हल्ले दाऊ , यह सभी लोग मछली पकड़ने के लिए लाइट की क्वायल लेकर ई-रिक्शा मैं बैठा कर नहर पंप हाउस के पास ले गए थे इसके बाद हमारे पास प्रथम सूचना साथी दुर्गेश ने लगभग 4:00 दी साथी दुर्गेश के साथ जब मैं नहर पर पहुंचा तो मेरा लड़का मृत अवस्था में पड़ा देखा गया कुछ मछलियां भी डिब्बे में रखी देखी गई पिता कल्लू चढ़ार एवं साथी दुर्गेश ने स्थानीय थाना में जाकर सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगापुर भेजा गया रात्रि होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका आज पोस्टमार्टम होने के बाद सबको परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस जुटी जांच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी परिजनों का आरोप है की हमारे लड़के को घर से यह चारों लोग ले गए थे घटना के समय हमारे लड़के को मृत अवस्था में छोड़कर बिजली क्वायल समेटकर घर क्यों भागे। अब देखना होगा की कुडिला पुलिस जांच के बाद क्या क्या क्या प्रतिक्रिया करती है क्योंकि यह संदेह वाला मुद्दा हो रहा है कि 4 लोग गए थे उसमें से एक की मृत्यु हुई और 3 लोग क्यों भाग गए यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनती होगी की इस गुद्द्थी को सुलझाने के लिए देखना होगा पुलिस इस घटना को किस प्रकार से देखती है
Posted inMadhya Pradesh